थाईलैंड में एलईडो टीवी के सबसे बड़े निर्माता, ट्रीव्यू ने क्यूथ्री वेंचर्स के साथ साझेदारी में भारत में प्रवेश किया

थाईलैंड में एलईडो टीवी के सबसे बड़े निर्माता, ट्रीव्यू ने क्यूथ्री वेंचर्स के साथ साझेदारी में भारत में प्रवेश किया



मुंबई : थाईलैंड में एलईडी टीवी एवं अप्लायंसेस के सबसे बड़े निर्माता, ट्रीव्यू कंपनी लिमिटेड ने आज स्मार्ट एंड्रॉयड फुल एचडी टीवी मॉडल्स की श्रृंखला के लॉन्च के साथ भारत में प्रवेश करने की घोषणा की। कंपनी ने भारत, मिडिल ईस्ट, यूरोपियन एवं चुनिंदा अफ्रोकी देशों में अपने उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए क्यूथ्री वेंचर्स के साथ ग्लोबल साझेदारी की है। ये टीवी यूनिट्स भारत में साझेदार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर उपलब्ध होंगेभारत में ट्रीव्यू के ब्रांड एम्बेसडर बॉलिवुड अभिनेता एवं स्टाईल आईकन, ऋतिक रोशन होंगे।


2001 में स्थापित ट्रीव्यू कंपनी लिमिटेड ने किफायती उत्पादों में अत्याधुनिक उत्पाद प्रस्तुत करके डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया को नई परिभाषा दी है। यह ब्रांड थाईलैंड में एलईडी टीवी का सबसे बड़ा निर्माता बन गया है और दुनिया के 30 से ज्यादा देशों को उच्च क्वालिटी के लाईफस्टाईल उत्पादों का निर्यात कर रहा है


क्यूथ्री वेंचर्स अग्रणी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग कंपनी है, जिसने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के वितरण व रिटेल के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है। 2014 में स्थापित क्यूथी ने इससे पहले गो-टू-मार्केट स्ट्रेटजी का क्रियान्वयन करने तथा भारत में प्रवेश करने वाले मल्टी-नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स को व्यवहारिक समाधान प्रदान करने के लिए अनेक अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स के साथ साझेदारी की हैकंपनी लॉजिस्टिक्स, फाईनेंस, मार्केटिंग, सर्विस सपोर्ट, चैनल पार्टनर मैनेजमेंट आदि सहित सेवाओं की संपूर्ण श्रृंखला प्रदान करती है, जिससे वैल्यू क्रिएशन के साथ ब्रांड की वृद्धि होती है


क्यूथ्री वेंचर्स इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस के उत्पादन में प्रवेश की योजना बना रहा है, जिसके लिए इसने भारत में ट्रीव्यू टीवी के निर्माण के लिए गुजरात में एबीएजे टेकपार्क के साथ संयुक्त उपक्रम शुरू किया है। एबीएजे टेकपार्क अग्रणी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी है। क्यूथी वेंचर्स एवं एबीएजे मिलकर अपनी निर्माण क्षमताओं को मजबूत करेंगे, जिससे देश में रोजगार के अवसर मजबूत होंगे।


ट्रीव्यू ने 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टेलीविजंस की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत की है। कंपनी जल्द ही अपने टेलीविजंस की श्रृंखला का विस्तार कर उसमें 96 इंच तक के एक्सक्लुसिव फ्रेमलेस टीवी शामिल करेगीक्यूथ्री वेंचर्स के साथ ट्रीव्यू भारत में पहली बार लेजर टीवी लॉन्च करेगा, जो 100 इंच से 300 इंच के बीच स्केलेबल होगा। ये सभी उत्पाद बहुत प्रतिस्पर्धी मूल्य में प्रस्तुत किए जाएंगे


भारत में ब्रांड को एन्डॉर्स लोकप्रिय अभिनेता, ऋतिक रोशन करेंगे। सुपरस्टार एवं ट्रेंडसेटर ऋतिक रोशन पूरी दुनिया के युवाओं के बीच अपनी प्रभावशाली छवि के लिए मिलेनियल सुपरस्टार के रूप में मशहूर हैंवो ट्रीव्यू की परिकल्पना को पूर्ण रूप से समाहित करते हैं। यह ब्रांड ईमानदारी, सुगम उपलब्धता, किफायत एवं विश्वसनीयता का प्रतीक है। ट्रीव्यू अपने वादे, मूल्य एवं खरीद पश्चात के अनुभव के मामले में उपभोक्ताओं के साथ एक भरोसेमंद संबंध का विकास कर लेता है। उपभोक्ताओं तक यह संदेश पहुंचाने के लिए ऋतिक रोशन से बेहतर और कोई नहीं।


साझेदारी के बारे में भारत में थाईलैंड के एम्बेसडर, भातितोर्न सैम गोंगसकदी ने कहा, "मैं यह देखकर बहुत उत्साहित हूँ कि थाईलैंड की कंपनियां पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैंट्रीव्यू ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए अग्रणी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग कंपनी, क्यूथ्री वेंचर्स के साथ साझेदारी की हैइस तरह के गठबंधन से भारत-थाईलैंड के आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी। मैं ट्रीव्यू एवं क्यूथ्री वेंचर्स को इस साझेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूँ"


जुबिन पीटर, संस्थापक व चेयरमैन, क्यूथ्री वेंचर्स ने कहा, "हमें भारत, मिडिलईस्ट, यूरोप एवं अफ्रीका में ट्रीव्यू के लिए ग्लोबल स्ट्रेजिक पार्टनर बनने की खुशी है। भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हमारी विशेषज्ञता व अनुभव के साथ हम समझते हैं कि ट्रीव्यू अनेक विशेषताएं लेकर आया है, जो ग्राहकों को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य में लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी प्रदान करेंगी। हमारा उद्देश्य मेट्रो, टियर 2, टियर 3 व टियर 4 शहरों में रहने वाले हर एक परिवार तक ट्रीव्यू उत्पादों की आकर्षक श्रृंखला पहुंचाना है।"


उन्होंने आगे कहा, "मेट्रो शहरों में लोग बड़े टीवी चुन रहे हैंटियर 2, टियर 3 एवं टियर 4 शहरों में ग्राहक बेहतर विशेषताओं के साथ ज्यादा स्मार्ट टीवी पसंद कर रहे हैं। ट्रीव्यू के साथ हम हर भारतीय के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं एक्सपीरियंस को नई परिभाषा देंगे।"


ब्रांड की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया, "आज किफायती टेक्नॉलॉजी का उपभोग बढ़ रहा है, इसलिए हम अपने संयुक्त उपक्रम की फैक्ट्री में ब्रांड की अप्लायंस श्रृंखला के विकास में निवेश करेंगे। इंटरनेट पर आधारित कंटेंट का उपभोग बढ़ने के कारण बड़ी स्क्रीन की मांग बढ़ रही है। इसलिए हम थिएटर साईज़ के लेजर टीवी प्रस्तुत करेंगे, जो उपभोक्ताओं को घर में थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करेंगे।"


ऋतिक रोशन के साथ सहयोग के बारे में जुबिन ने कहा, "ऋतिक रोशन एक यूथ आईकन हैं, जो कड़ी मेहनत, धैर्य व प्रतिबद्धता में विश्वास रखते हैं। वो ब्रांड की अवधारणा को जीवंत करते हैं और ट्रीव्यू को हर भारतीय घर में पहुंचाने के लिए सर्वोत्तम हैं।'' ट्रीव्यू की संपूर्ण श्रृंखला  भारत में उपलब्ध होगी