स्कोप महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस
भोपाल। मध्य भारत के सुप्रसिद्ध महाविद्यालय स्कोप कालेज ऑफ इंजीनियरिंग में लिया गया छात्र-छात्राओं के हित में समयानुकूल कदम। भोपाल शहर का स्कोप कालेज, सतत् रूप से छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुये ही कार्य करता है। इस श्रंखला में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चलते जो केन्द्र सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन है। इसी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद है। स्कोप कालेज ने अपने छात्र-छात्राओं के भविष्य हित के लिये आनलाइन पठन पाठन की व्यवस्था की है।
संस्था में सभी विषयों की कक्षायें बड़े ही व्यवस्थित रूप से आनलाइन संचालित की जा रही है। सबसे उत्साह की बात यह है कि छात्र-छात्रा बड़ी संख्या मेें अपने पाठ्यक्रम पूरा करने में अति उत्साहित है। घर बैंठ कर जहाॅं एक तरफ समाजिक दूरी बनाये हुये है साथ ही उनके समय का पूरा उपयोग उनकी पढ़ाई में हो रहा है। इससे उनके अभिभावक भी अति प्रसन्न है।
संस्था के ग्रुप संचालक डाॅ. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी संस्था छात्र-छात्राओं हित को सर्वोपरि रखते हुये हमेशा कार्यरत रहती है और संस्था के सभी शिक्षकगण भी पूरी तन्मयता के साथ तकनीकी का पूरा इस्तेमाल करते हुये इस कार्य को वास्तविक कक्षा की तरह पूरी दिनचर्या में पाठ्यक्रम के लक्ष्यों को हासिल करने में सतत् प्रयासरत है। सभी विभागाध्यक्ष व शिक्षकगण छात्र-छात्राओं को वीडियो लेकचर व नोट्स के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे है।
डाॅ. राघव ने सभी छात्र-छात्राओं को इस कठिन समय में समय के सद्पयोग करने के लिये प्रेरित किया तथा उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिये सुझाव भी दिये।