हांडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ
नई दिल्ली : हांडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई हांडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने अपनी सीएसआर पहल के दायरे को बढ़ाते हुए कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग का एलान किया है। केंद्र एवं राज्य सरकारों को मदद के तौर पर हाडई केवल विभिन्न राहत कोष में फंड ही नहीं जमा कराएगी, बल्कि कंपनी ने जरूरी प्रोटेक्टिव और अन्य पेशेंट केयर इक्विपमेंट मुहैया कराते हुए भारत के चिकित्सा जगत की मदद की भी तैयारी की है।
इस पहल पर हांडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एसएस किम ने कहा, "इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारा ग्लोबल विजन 'प्रोग्रेस फॉर हामैनिटी' हमें लोगों की सेवा के प्रति समर्पित करता है। कोविड-19 संकट के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग के लिए हांडई प्रतिबद्ध है और हम समाज एवं लोगों के प्रति सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी सीएसआर पहल को विस्तार दे रहे हैं।”
हांडई निम्नलिखित निम्नलिखित सीएसआर पहल को अंजाम देगी : * पीएम केयर्स फंड में मदद * तमिलनाडु के सीएम पब्लिक रिलीफ फंड में मदद * दक्षिण कोरिया से आयातित उन्नत एवं सटीक कोविङ-19 डायग्नोस्टिक किट मुहैया कराना * तमिलनाडु एवं अन्य राज्यों में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वेंटिलेटर का उत्पादन बढ़ाने को एचएमआइएल स्थानीय मैन्यूफैक्चरर्स के साथ मिलकर काम करेगी * कंपनी ने अपने कारखाने में भी प्रोटोटाइप वेंटिलेटर विकसित किया है : तमिलनाडु सरकार को इस पर विचार के लिए भेजा गया है * विभिन्न राज्यों को प्रोटेक्टिव एवं पेशेंट केयर इक्विपमेंट/मैटेरियल मुहैया कराना * स्थानीय सरकार के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन के रूप में एचएमआईएल जरूरी खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराएगी
हाडई ने इस चुनौतीपूर्ण समय में ग्राहकों के सहयोग के लिए भी पहल का एलान किया है। जो ग्राहक किसी हेल्थ इमरजेंसी या प्रभावित शहर में डीलरशिप शटडाउन के कारण वाहन की वारंटी/एक्सटेंडेड वारंटी/फ्री सर्विस आदि की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, एचएमआईएल उन्हें दो महीने का एक्सटेंडेड सपोर्ट देगी। ऐसे ग्राहक (डॉक्टर/पुलिस/ बैंकर आदि) जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें कंपनी पहले से ही किसी इमरजेंसी की स्थिति में अपने अलायंज पार्टनर/डीलरों की मदद से रोड साइड असिस्टेंस दे रही है।