गुड़िया ने स्वीटी को बर्थडे की शुभकामनायें दीं
&TV के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की स्वीटी यानी श्वेता राजपूत के लिए यह बर्थडे टाइम है। इस साल उन्होंने अपना बर्थडे अपने दोस्तों, फैंस एवं फैमिली के साथ वर्चुअली मनाने का फैसला किया है। और इस अभिनेत्री को उस समय सरप्राइज मिला जब उनकी पसंदीदा गुड़िया (सारिका बहरोलिया) ने अपनी पसंदीदा भाभी को वर्चुअली विश किया और उसके लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया।
श्वेता हर साल अपने बर्थडे का उत्सुकता से इंतजार करती हैं ताकि वे अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ इसे मना सकें। लॉकडाउन के कारण वो ऐसा करने में सक्षम नहीं थीं। हालांकि, अपने प्रियजनों से मिली वर्चुअल विशेज ने वाकई में उनके दिन को यादगार बना दिया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं यह देखकर बहुत खुश थी कि मुझे मेरे फैंस से ढेर सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद मिले। हालांकि, यह निराशाजनक था कि लॉकडाउन के कारण मेरा परिवार मेरे साथ नहीं था लेकिन जब मैंने देखा कि इतने सारे लोगों ने मुझे बर्थडे विश किया तो मैं यह देखकर दंग रह गई। और जब सारिका से मुझे कॉल आया तो मैं बहुत खुश हो गई। मेरा और उनका रिश्ता बहुत मधुर है और हम अच्छे दोस्त हैं। हम सेट पर जितनी मस्ती करते थे, हर दिन साथ मिलकर वीडियोज शूट करते थे, मैं वह सब मिस कर रही हूं। उसे देखकर और उसकी आवाज सुनकर मैं वाकई खुश हो गई। मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझे विश किया। मैं सभी से घर पर बने रहने की अपील करती हूं, क्योंकि हम घर के अंदर तो कोरोना बाहर!"
'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' के 'गजब किस्से' का एक घंटे का विशेष एपिसोड देखें, सोमवार से शुक्रवार केवल &TV पर