गोरखपुर, जेएनएन। लखनऊ पुलिस, हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के तार गोरखपुर से जुड़ा मान रही है। इसीलिए वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए वहां की पुलिस, गोरखपुर पुलिस से लगातार संपर्क बनाए हुए है। घटना को अंजाम देने वाले शूटर के तार भी पूर्वांचल से ही जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इस आधार पर यहां की पुलिस की मदद से लखनऊ पुलिस, गोरखपुर-बस्ती मंडल के शार्प शूटरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लखनऊ में हुई थी हत्या
मूलत: गोला क्षेत्र के अहिरौली गांव के लाला टोला निवासी तारा लाल श्रीवास्तव के पुत्र रणजीत बच्चन की लखनऊ के हजरतगंज में रविवार को सुबह मार्निंग वाक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ मौजूद डेयरी रेलवे कालोनी, शाहपुर निवासी सत्येंद्र श्रीवास्तव घायल हो गए हैं। रणजीत बच्चन, गोरखपुर में शाहपुर क्षेत्र के भेडिय़ागढ़ मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले बड़े भाई के साथ रहते थे। गुलरिहा क्षेत्र के पतरका टोले में उन्होंने काफी पहले जमीन खरीदी थी। उस पर अतिथि भवन का निर्माण करा रहे थे। कुछ दिन पहले अतिथि भवन का छत लगा था।
लखनऊ पुलिस ने बच्चन से जुड़े विवादों की मांगी जानकारी
हत्या की कडिय़ों को सुलझाने के लिए लखनऊ पुलिस, बच्चन के अतीत के बारे में जानना चाह रही है। मसलन गोरखपुर में उनका किसी से विवाद तो नहीं था। यदि था तो किस तरह का विवाद था। उनका किसी से रुपये का लेनदेन का कोई मामला तो नहीं था। उनके आय का स्रोत क्या था। किस तरह के लोगों से उनके संबंध थे, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कैसी है।
हिंदूवादी नेता की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लखनऊ पुलिस की हर तरह की मदद की जा रही है। बच्चन के बारे में यहां से जुड़ी जानकारी लखनऊ पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। - प्रवीण सिंह, सीओ क्राइम