नवंबर 19 में पायलट चरण में 28 करोड़ रु. (1 करोड़ रु./दिन) तक के पर्सनल लोन वितरित किए एमआई पे के बाद भारत में एमआई फाईनेंस बिज़नेस का विस्तार किया
भोपाल : भारत के नं. 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, शाओमी ने आज भारत में अपने डिजिटल लेंडिंग समाधान एमआई क्रेडिट की घोषणा की। एमआई क्रेडिट एमआई पे के बाद भारत में लांच होने वाला शाओमी का दूसरा एमआई फाईनेंस समाधान है।
एमआई क्रेडिट एमआई फैंस को सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन प्रदान करने वाला लेंडिंग का ऑनलाईन क्योरेटेड मार्केटप्लेस है। इसके वर्तमान लेंडिंग पार्टनर्स में मुख्यतः एनबीएफस या फिनटेक जैसे आदित्य बिरला फाईनेंस लिमिटेड, मनी व्यू, अर्लीसेलरी, ज़ेस्टमनी और क्रेडिटविद्या शामिल हैं। यह उभरते हुए युवा प्रोफेशनल्स एवं मिलेनियल्स के लिए पहले व्यक्तिगत लोन विकल्प के रूप में निर्मित किया गया है। एमआई क्रेडिट 100 प्रतिषत डिजिटल अनुभव के साथ पारंपरिक बैंडिंग उद्योग से जुड़ी अधिकांश चुनौतियों का समाधान करता है।
एमआई क्रेडिट लोन प्राप्त करने के लिए समझदार इंटरफेस के साथ आसान आवेदन प्रक्रिया प्रदान करता है। पहली बार के यूज़र्स पांच मिनट के अंदर डिजिटल आवेदन फॉर्म पूरा कर सकते हैं तथा दोबारा आने वाले ग्राहक केवल एक क्लिक के डिस्बर्समेंट के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं। मिनटों में लोन की स्वीकृति मिल जाने के बाद उपभोक्ता को लोन की राशि एवं अवधि चुनने का विकल्प मिलता है। डिजिटल का फायदा यह होता है कि ब्याज दर कम होती है एवं लोन का वितरण रियल टाईम में हो जाता है। एमआई क्रेडिट विविध लेंडिंग पार्टनर्स के साथ एक प्लेटफॉर्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है, यह ज्यादा सफलता दर सुनिश्चित करता है तथा बाजार में उपलब्ध अन्य समाधानों के मुकाबले कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन राशि मिलती है। एमआई फैंस अपना क्रेडिट स्कोर तत्काल ऐप पर निशुल्क देख सकते हैं। यह सेवा एक्सपीरियन द्वारा पॉवर्ड है। एक्सपीरियन कंज़्यूमर एवं बिज़नेस क्रेडिट रिपोर्टिंग में ग्लोबल लीडर है। एमआई क्रेडिट पर पूरा यूज़र डेटा हमारे पार्टनर अमेज़न वेब सर्विसेस क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा सुरक्षित रूप से एनक्रिप्टेड फॉर्मेट में भारत में स्टोर रहता है।
होंग फेंग, को-फाउंडर एवं सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, शाओमी कॉर्पोरेशन चेयरमैन एवं सीईओ, शाओमी फाईनेंस ने चीन से बाहर एमआई क्रेडिट के ग्लोबल लांच के बारे में कहा, “शाओमी का एमआई फाईनेंस बिज़नेस चार साल पहले चीन में शुरू हुआ। इसका उद्देश्य हर किसी को फिनटेक का इनोवेशन उपलब्ध कराना था हम अपने ग्लोबल एमआई फैन समुदाय, रिटेल पार्टनर्स एवं मैनुफैक्चरिंग उद्योग के लिए विस्तृत फाईनेंशल पार्टनर बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमारे ग्लोबल समुदाय में 300 मिलियन से ज्यादा एमआई फैंस है। उनके उपयोग के तरीके को समझकर हम दुनिया में एमआई फाईनेंस बिज़नेस को मजबूत करने के लिए अपनी इस शक्ति का उपयोग करना चाहते हैं। हमें भारत में कंज़्यूमर लेंडिंग में विशाल अवसर दिखाई दे रहे हैं तथा बीसीजी रिपोर्ट के अनुसार हमारा अनुमान 2023 तक डिजिटल लेंडिंग में 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का है। इसलिए हमें विश्वास है कि हमारा एमआई फाईनेंस बिज़नेस, एमआई पे एवं एमआई क्रेडिट जैसे समाधानों के आधार पर भारतीय फिनटेक उद्योग में परिवर्तन ला देगा।”
मनु जैन, वाईस प्रेसिडेंट, शाओमी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, शाओमी इंडिया ने कहा, “भारत में लेंडिंग उद्योग अपार वृद्धि कर रहा है। सिबिल की नई रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1.9 करोड़ ग्राहकों पर 4 लाख करोड़ रु. का पर्सनल लोन बकाया है। हर यूज़र पर लगभग 2 लाख रू. की बकाया राशि है। इन 1.9 करोड़ ग्राहकों में से अधिकांश मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोन लेते हैं, जिसके बाद शॉपिंग, शादी, यात्रा एवं शिक्षा के लिए लोन लिया जाता है। हम भारत में एमआई क्रेडिट लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है कि हम उनकी लेंडिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक इनोवेटिव एवं डिजिटल समाधान प्रदान करेंगे।"
एमआई क्रेडिट पायलट फॉर्मेट में भारत में चल रहा है और यह नवंबर, 2019 में 28 करोड़ रु. (लगभग 1 करोड़ रु./दिन) का लोन वितरित कर चुका है। 20 प्रतिशत से ज्यादा यूज़र्स ने सर्वाधिक लोन राशि, 1 लाख रु. प्राप्त की। वर्तमान में एमआई क्रेडिट 10 से ज्यादा राज्यों में 1500 पिन कोड्स पर सेवाएं देता है और इसका उद्देश्य वित्तवर्ष 2019 के अंत तक 100 फीसदी पिन कोड्स (19,000 से ज्यादा पिन कोड्स) तक अपनी सेवाएं विस्तृत करना है। इन 10 से ज्यादा राज्यों में सबसे ज्यादा संख्या में यूज़र्स महाराष्ट्र (16 प्रतिशत) में हैं, जिसके बाद आंध्र प्रदेष (10 प्रतिशत) और तमिलनाडु (10 प्रतिशत) का स्थान आता है।
एमआई क्रेडिट ऐप सभी एमआईयूआई फोंस में प्रिलोडेड आता है और यह गूगल प्ले स्टोर एवं शाओमी के अपने ऐप स्टोर, गेटऐप्स से डाउनलोड किया जा सकता है।
एमआई पे एक यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऐप है, जो सभी एमआईयूआई फोंस पर उपलब्ध है और गूगल प्ले स्टोर एवं गेटऐप्स से डाउनलोड किया जा सकता है। भारत में इसका लांच मार्च, 2018 में हुआ और नौ महीनों के अंदर इसके 20 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र्स हो चुके हैं।